नई दिल्ली 30 जुलाई।लोकसभा में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर शोरशराबा और नारेबाजी हुई।
सदन की आज बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से बयान की मांग की।चौधरी ने कहा कि पीडि़ता और उसके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।उन्होने कहा कि ये शर्मसार घटना है तो हम सबको इस के लिए शर्मिंदा होना पड़ेगा। हमारा मांग है कि ये सीबीएसई जांच हो रही है और इसके लिए गृहमंत्री जी सदन में आएं।
भारतीय जनता पार्टी के जगदम्बिका पाल ने कहा कि दुर्घटनास्थल से जब्त ट्रक समाजवादी पार्टी के एक नेता का है।संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्ष से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो मामले की जांच कर रही है और इसमें निष्पक्ष जांच जारी है।
प्रह्लाद जोशी के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए। बाद में, कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।