Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / शिक्षक ही सहीं मायने में हमारे चरित्र निर्माण में निभाते हैं भूमिका –राज्यपाल

शिक्षक ही सहीं मायने में हमारे चरित्र निर्माण में निभाते हैं भूमिका –राज्यपाल

रायपुर 05 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा है कि माता-पिता तो हमें जन्म देते हैं, लेकिन शिक्षक ही सहीं मायने में हमारे जीवन को गढ़ते हैं। हमारे गुरू हमारे चरित्र निर्माण कर हमारी अभिलाषाओं को आकार प्रदान करते हैं।

सुश्री उइके ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों की रूचि को परख सकता है और उसी के अनुसार उनमें छिपी प्रतिभा को निखारकर उनका सर्वांगीण विकास करता है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की।

इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 44 शिक्षकों को 21-21हजार रूपए, शाल एवं श्रीफल और 04 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार 50-50 हजार रूपए तथा उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित प्रत्येक प्राथमिक शाला को 10-10 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल को 15-15 हजार और हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25-25 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने उन गुरूजनों का स्मरण कर उन्हें नमन किया, जिनसे उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर आज वे इस मुकाम पर पहुंच सकी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज के विकास में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने संत कबीर दास जी के दोहे ‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरू आपने जिन गोविंद दियो बताय’ को दोहराते हुए गुरूजनों की महत्ता व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगौर, श्री अरविन्दो जैसे महान शिक्षाविदों ने शिक्षकों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के रूप में कार्य शुरूकर वे राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे। वे अच्छे शिक्षक, राष्ट्रनेता और दार्शनिक थे।उन्होने कहा कि छोटे बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं और उन्हें गढ़ने का कार्य शिक्षक करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी युगों में गुरूओं का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से और बेहतर करने की चुनौती सभी शिक्षकों पर है। उन्होंने कहा कि आज यहां राज्यपाल के हाथों सम्मानित शिक्षकों का सम्मान शिक्षा जगत से जुड़े हर शिक्षक का सम्मान है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक से कार्य शुरू कर राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके भी शिक्षक के रूप में कार्य शुरूकर राजभवन तक राज्यपाल के रूप में पहुंची हैं, इसके लिए उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज सम्मानित सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2019 के लिए राज्य शिक्षा पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी मौजूद थे।