रायपुर 12 सितम्बर।भाजपा नेता एवं दंतेवाड़ा उपचुनाव के सह संचालक महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक के बाद एक वायरल हो रहे ऑडियो के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है।
पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ये ऑडियो इस बात की तस्दीक करते हैं कि कांग्रेस की लोकतंत्र और जनादेश पर जरा भी आस्था नहीं रही है और वह भय व आतंक के सहारे सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव जीतना चाहती है।उन्होने कहा कि वायरल हुए ताजा ऑडियो में जनता कांग्रेस (छ) प्रत्याशी सुजीत कर्मा पर दबाव डालकर नाम वापसी के लिए बाध्य करने की बात सामने आई है।
उन्होने कहा कि इससे दो दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक देवती कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा का मतदाताओं व अधिकारियों को धमकाने वाला ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी मां देवती कर्मा को वोट देने के लिए मतदाताओं और कांग्रेस की मदद करने के लिए अफसरों को धमकाया है। तूलिका ने कांग्रेस को वोट नहीं देने और कांग्रेस की मदद नहीं करने पर नक्सली मामलों में फंसाने की धमकी दी है।
श्री गागड़ा ने कहा कि इस तरह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करना शर्मनाक और कांग्रेस की राजनीतिक गिरावट का प्रतीक है।