रायपुर 18 सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के खोखरा स्थित गौठान में पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की घटना में प्रथम दृष्टा लापरवाही बरतने के कारण उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वी.के.पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पशुधन विकास विभाग द्वारा आज जारी आदेश में डॉ. पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा में विहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में डॉ. पटेल का मुख्यालय संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं नवा रायपुर अटल नगर रहेगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India