Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / गहलोत एवं भूपेश किसान सम्मेलन में कल होंगे शामिल

गहलोत एवं भूपेश किसान सम्मेलन में कल होंगे शामिल

रायपुर 26 सितम्बर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल नवापारा में आय़ोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

श्री गहलोत बघेल के साथ कल 27 सितंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम बनचरौदा में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

श्री बघेल दोपहर बाद श्री गहलोत के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आएंगे।श्री गहलोत अपरान्ह माना विमानतल से जयपुर के लिए रवाना होंगे।