Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 28 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण

छत्तीसगढ़ में 28 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण

दंतेवाड़ा 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज चार इनामी समेत 28 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष चार इनामी नक्सलियों समेत 28 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है।कटेकल्याण इलाके के चिंगपाल कैम्प में इन नक्सलियों ने एक साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होने बताया कि पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे दी गई है।