Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / वाजपेयी की भतीजी पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की कांग्रेस ने की आलोचना

वाजपेयी की भतीजी पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की कांग्रेस ने की आलोचना

रायपुर 17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे भाजपाइयों पर तीखा प्रहार करते हुए कड़ी निन्दा की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपाई और कितना अपमान वाजपेयी जी का करेंगे इनको लज्जा नहीं आती है। उनके अस्थिकलश का माखौल उड़ाने वाली भाजपा के द्वारा उनके अस्थि कलश को विधिवत विसर्जित नहीं करने की सूचना से व्याकुल हुई भतीजी जब उनके अस्थि कलश को विधिवत विसर्जन करने के लिए मांगने भाजपा कार्यालय पहुंची तो जिस तरह से भाजपाइयों ने उनके भतीजी के साथ दुर्व्यवहार किया यह अक्षेम अपराध है।

उऩ्होने कहा कि भाजपाइयों को अगर शर्म आती तो वे थाने में एफआईआर दर्ज कराने नहीं बल्कि भाजपाइयों के कारण जो अटल जी का  अपमान हुआ है,उसके लिये खेद प्रकट करते।उन्होने अटल आडवाणी की भाजपा पर विश्वास करने वाले देश एवं राज्य की जनता अब भाजपा के असल चेहरे को पहचान चुकी है।