रायपुर 20 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर वन मंडल में दो सप्ताह पूर्व मुच एक दंतैल हाथी के चोरी गए दोनो दांत को वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) अतुल शुक्ला ने आज यहां बताया कि वन खण्ड शंकरपुर में दो सप्ताह पूर्व एक नर दंतैल हाथी की मृत्यु हुई थी। 11 अपराधियों द्वारा ने इस हाथी के दांत काट कर निकाल लिए गए थे।विभाग द्वारा इस पर अपराधियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर तत्काल विवेचना की गई। इसमें संदिग्ध 11 अपराधियों से गहन पूछताछ में शिनाख्ती के आधार पर बलरामपुर वनमंडल के टोकाडांड पारा सोनहत निवासी मोती पिता बंधु के घर में जमीन में गाड़कर छुपाए दोनों दांत की बरामदगी की गई। इनमे से अब तक आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होने बताया कि दोनों हाथी दांतों में से एक का वजन 15.90 किलोग्राम तथा दूसरे दांत का वजन 16.40 किलोग्राम है। दोनों हाथी दांत की कीमत लगभग 70 लाख रूपए अनुमानित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India