Wednesday , September 17 2025

कश्मीर घाटी में पोस्टपेड और प्री-पेड फोन पर 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 25 जनवरी।केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी में पोस्टपेड और प्री-पेड फोन पर 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा स्वीकृत 301 वेबसाइट तक पहुंच के लिए ही हालांकि इसका उपयोग किया जा सकता है।इन साइट्स में बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, जन सुविधाओं और रोजगार से संबंधित सर्च इंजन शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस पर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट बहाली कर आम नागरिकों को तोहफा दिया है।फिलहाल इंटरनेट की स्पीड 2जी ही होगी। यह सुविधा पोस्टपेड तथा प्रीपेड, दोनों ही मोबाइल धारकों को उपलब्ध होगी।सरकार ने इसके साथ ही वेबसाइटों की वाइटलिस्ट सूची जारी की है जिसका उपयोग उपभोक्ता कर सकते हैं।