रायपुर 26 मार्च।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में विदेश यात्रा से आए 17 व्यक्तियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया कि यह सभी 17 लोग बार बार मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचारित किए जाने के बावजूद अभी तक अपना अनिवार्य रूप से चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए सामने नही आए है। जानकारी छिपाने का कार्य,उनके लिए,उनके परिवार के लिए तथा समाज,राज्य और देश के लिए घातक साबित हो सकता है।
उन्होने इन 17 लोगो श्री उम्मे कुलसुम सोमन्ना,तरण टाइन,फूंग ए फुक, सिमरत, मेगाबाई ,मनिया बाई,बाई सोहना, दास टीकम, सुलक्षणि,कुकरेजा मुकेश कुमार, कुमार अनीश,कुमार आयुष,बाई शबीता, मनधानी शिवम् ,अग्रवाल शिवम, पुष्कर त्यागी और अजय राव के नाम सार्वजनिक करते हुए कहा कि पुलिस इऩकी तलाश कर रही है।
उऩ्होने कहा कि इन्हें जानने या पहचानने वाले अन्य व्यक्ति भी टोल फ्री नंबर 104 पर इनके संबंध में जानकारी दे सकते है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India