Saturday , January 24 2026

विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने “अम्बेडकर जयंती” के अवसर पर आज भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

डा.महंत ने विधानसभा स्थित सेन्ट्रल हाल में प्रतिष्ठापित डा.अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

डा.महंत ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि डा.अम्बेडकर भारत गणराज्य एवं स्वतंत्र भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य देश के दलित सदस्यों पर अत्याचारों के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुशिक्षित करना था। उन्होंने लोगों को इन भेदभावों के खिलाफ लड़ने के लिए सदैव प्रेरित किया। वे देश के प्रसिद्ध राजनेता, शिल्पकार, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री एवं कानूनविद् थे।