Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पूर्णबंदी के तीसरे चरण में कल से आधे देश में शुरू हो जाएगा काम काज- जावडे़कर

पूर्णबंदी के तीसरे चरण में कल से आधे देश में शुरू हो जाएगा काम काज- जावडे़कर

नई दिल्ली 03 मई।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा है कि पूर्णबंदी के तीसरे चरण में कल 4 मई से व्यावहारिक तौर पर लगभग आधे देश में काम काज शुरू हो जाएगा।

श्री जावडेकर ने आज यहां कहा कि लॉकडाउन से हमें सफलता मिली है और कोरोना महामारी को रोकने में अन्य देशों की तुलना में भारत का  प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होने कहा कि..भारत ने इस क्राइसेस को ठीक मैनेज किया है। यह हमें समझना पड़ेगा और ये इसलिए हुआ कि समय पर लॉकडाउन हुआ..।

उन्होने कहा कि..लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हुआ और अब फेजिंग आउट कर रहे हैं और फेजिंग आउट में ग्रीन जोन में लगभग रोजमर्रा की सारी एक्टिविटीज खुल गई हैं। सभी उद्योग और खासकर उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में ही होते हैं। वो सारी फैक्ट्रीज भी डेडीकेटेड ट्रांसपोर्ट से चालू रहेंगी। कन्‍सट्रक्‍शन एक्टिविटीज शुरू कर सकते हैं। वैसे भी कन्‍सट्रक्‍शन एक्टिविटीज पर, मजदूर वहीं रहते हैं..।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष केवल दोषारोपण में लगा हुआ है और उसके पास विचार विमर्श का कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है।