रायपुर 09 जून।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को आमजनों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का निर्देश दिया है।
श्री अवस्थी ने राजधानी के उरला के थाना प्रभारी के आम लोगो को साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बाच जारी इस निर्देश में कहा कि इस प्रकार के मामलों के कारण पुलिस विभाग में लंबे समय से मेहनत कर रहे ईमानदार और अनुशासित पुलिस कर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस की नकारात्मक छवि जनमानस के सामने आती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने किसी भी आम व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया तो उसे तत्काल निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। पुलिस महानिदेशक ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया है कि हाल ही में ही घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच संस्थित कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India