 रायपुर,16 जून। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मण्डल के गेरसा गांव में करेंट की वजह से आज हाथी की हुई मौत के मामले में दो किसानों और विद्युत विभाग के तीन कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रायपुर,16 जून। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मण्डल के गेरसा गांव में करेंट की वजह से आज हाथी की हुई मौत के मामले में दो किसानों और विद्युत विभाग के तीन कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धरमजयगढ़ वनमण्डल के गेरसा बीट में आज सुबह विद्युत करेंट के चपेट में आने की वजह से एक हाथी की मौत हो गई। इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो पाया कि विद्युत पोल से किसान भादोराम एवं एक अन्य किसान द्वारा अवैध रूप से पम्प के लिए तार खींचा गया है, जिसके चपेट में आने की वजह से हाथी की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर अनिल सोनी एवं धरमजयगढ़ डीएफओ सुश्री प्रियंका पाण्डेय ने दोनों आरोपी कृषकों से सिंचाई पम्प के लिए अवैध रूप से तार खींचने के संबंध में पूछताछ की और उनके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि विद्युत विभाग के सब इंजीनियर पी.कुजूर एवं अन्य कर्मियों द्वारा विद्युत पोल से अवैध रूप से खींचे गए तार को निकलवाया जा रहा है।सब इंजीनियर सहित दो विद्युत कर्मियों के विरूद्ध साक्ष्य मिटाने के मामले में कार्रवाई की गई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					