Friday , September 12 2025
Home / MainSlide / चालक की हत्या कर एटीएम कैश वैन लूटने वाले दोनो बदमाश गिरफ्तार

चालक की हत्या कर एटीएम कैश वैन लूटने वाले दोनो बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़, 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कैश वैन चालक की गोली मारकर हत्या करने के बाद साढ़े 14 लाख रुपए लूटने वाले दोनो बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिऱफ्तार कर लूटी गई पूरी राशि और वारदात में इस्तेमाल हथियार को जप्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कल कोतरारोड थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एक एटीएम में पैसा रखने आयी कैश वैन पर दो नकाबपोश आरोपियों ने हमला कर दिया था। आरोपियों ने गोली चलाकर वैन चालक अरविंद पटेल की हत्या कर दी और हत्या करने के इरादे से एक अन्य कर्मचारी विनोद पटेल को गोली मारी थी। लेकिन वह जीवित बच गए।इसके बाद आरोपी लगभग साढ़े 14 लाख रुपए अपने साथ लकर भाग गए।

उन्होने बताया कि पुलिस ने इसके तत्काल बाद पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया। इस वजह से मोटरसाइकल सवार आरोपी ज्यादा दूर नहीं भाग पाए और पास ही के एक गांव के घर में शरण ले ली थी।आरोपी वहां पर छिपकर बैठे हुए थे।लेकिन पुलिस ने संभावित क्षेत्र में घर घर जाकर तलाशी ली और आरोपी गिरफ्त में आ गए।दोनों आरोपी बिहार के सिवान जिले और कैमूर जिले के निवासी हैं।