Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की मानिटरिंग के लिए तैयार की गई मुख्यमंत्री दपर्ण वेबसाईट एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय स्तर पर “एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 से नवाजा गया है।

छत्तीसगढ़ को यह सम्मान देश के प्रतिष्ठित आईटी संस्थान एलिट्स टेक्नोमीडिया, नई दिल्ली ने ‘डिजिटल इंडिया पहल’ के अंतर्गत प्रदान किया है। देश में 10 से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्चुअल कांफ्रेंस का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कल छत्तीसगढ़ को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की निगरानी के लिए चिप्स द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट एवं मोबाईल एप तैयार किया गया, जिसका लोकार्पण पिछले माह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था।इस वेबसाईट एवं मोबाईल एप का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की मुख्यमंत्री सचिवालय से सीधे मानिटरिंग एवं रियल टाइम पर आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है।