Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने शिक्षकों का भी होगा संविलियन

दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने शिक्षकों का भी होगा संविलियन

रायपुर 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों के संविलियन का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक में दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का एक नवंबर 20 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने का अनुमोदन किया गया।इसका लाभ 16 हजार 278 शिक्षकों को मिलेगा।

मंत्रि परिषद ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 2013 में जारी परिपत्र में संशोधन को भी मंजूरी दे दी।इसके अनुसार अब यदि भाई/बहन अवयस्क हो तो, नियोक्ता द्वारा इस संबंध में अविवाहित दिवंगत शासकीय सेवक के माता/पिता से अंतरिम आवेदन पत्र प्राप्त कर अवयस्क सदस्य (भाई/बहन) के वयस्क होने पर उसे उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।