अंबाला 29 जुलाई।पांच रफाल लडाकू विमानों का पहला बेडा आज यहां पहुंच गया।परम्परानुसार वायुसेना केंद्र पर इन विमानों को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।
भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने पर इस बेडे के साथ दो सुखोई विमानों ने भी उडान भरी। पश्चिमी अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आई.एन.एस. कोलकाता ने रेडियो संपर्क के जरिए रफाल बेडे का स्वागत किया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया तथा वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख एयर मार्शल बी. सुरेश ने अंबाला हवाई अड्डे पर रफाल विमानों के पहले बेडे का स्वागत किया।
इस बेडे में एक सीट वाले तीन तथा दो सीट वाले दो विमान अंबाला हवाई अड्डे पर तैनात किए जाएंगे। ये पांच विमान 2016 में 59,000 करोड़ रुपये के अंतर-सरकारी सौदे के तहत खरीदे जा रहे 36 विमानों का हिस्सा हैं।
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि 10 विमानों की डिलीवरी तय समय पर पूरी हो गई है लेकिन पांच विमान प्रशिक्षण मिशन के लिए फ्रांस में रहेंगे। सभी 36 विमानों की डिलीवरी अगले वर्ष के अंत तक तय समय पर पूरी हो जाएगी।