नई दिल्ली 06 अगस्त।भारत ने पाकिस्तान से भी कहा है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी नही करे और यहां साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की भी कोशिश नही करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज शाम पत्रकारों के राम मंदिर के निर्माण पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में प्रश्नों के उत्तर में कहा कि इस तरह की टिप्पणियां बहुत खेदजनक हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया उस देश से अप्रत्याशित नहीं है, जो अपने अल्पसंख्यकों को धार्मिक अधिकार नहीं देता और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
पाकिस्तान के नये नक्शे के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के आधारहीन दावों से पता चलता है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के जरिए और अधिक क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहता है।पाकिस्तान के नये नक्शे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्से शामिल किए गये हैं।