Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

राज्यपाल ने पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पण्डित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सुश्री उइके ने आज जारी अपने शोक संदेश में कहा कि पंडित जसराज के निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से शास्त्रीय संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।