Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / शासकीय विभागों को बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश

शासकीय विभागों को बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश

रायपुर 07 सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय विभागों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सभी शासकीय विभागों को सामान्य रूप से बैठकों तथा किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन नहीं किए जायेंगे।अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियो में शासकीय विभागों द्वारा वर्चुअल और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जा सकता है।

इसके अलावा किसी भी प्रकार के भीड़-भाड अथवा जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन नहीं करने तथा शासकीय कार्यालयों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए सेनेटाइजेशन तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।