Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / एनएमडीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रूपए

एनएमडीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रूपए

रायपुर 09सितम्बर।राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(एनएमडीसी) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रूपए की राहत राशि दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुमित देब ने मुलाकात कर उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि के चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए श्री देब को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव खनिज संसाधन विभाग अन्बलगन पी. एवं एनएमडीसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।