Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / सीरो सर्विलेंस के लिए सात जिलों में सैंपल कलेक्शन का काम पूरा

सीरो सर्विलेंस के लिए सात जिलों में सैंपल कलेक्शन का काम पूरा

रायपुर 23 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में सीरो सर्विलेंस के लिए सात जिलों में सैंपल कलेक्शन का काम पूरा हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आईसीएमआर की टीम आम लोगों और उच्च जोखिम वाले वर्गों में कोरोना संक्रमण के विरूद्ध रोग प्रतिरोधकता का पता लगाने के लिए प्रदेश के 10 जिलों से 500-500 सैंपल संकलित कर रही है। इनमें आम लोगों के 240 और ज्यादा जोखिम वाले समूहों के 260 सैंपल शामिल हैं।

अभी तक सात जिलों से कुल 3500 सैंपल संकलित किए गए हैं। इनकी रिपोर्ट से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने की प्रभावी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आईसीएमआर के विशेषज्ञों से सीरो सर्विलेंस कराया जा रहा है।

सीरो सर्विलेंस के लिए चयनित 10 जिलों के दो-दो विकासखंडों के तीन-तीन क्लस्टर्स से सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों को शामिल किया गया है।