Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीले कल से आयेंगी आस्तित्व में

छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीले कल से आयेंगी आस्तित्व में

रायपुर 10 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में कल से 15 जिलों में 23 नई तहसीले आस्तित्व में आ जायेंगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पूर्वान्ह 11 बजे इन नई तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नई तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्रीगण और विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इन नई तहसीलों के शुरू हो जाने से ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।

रायपुर जिले में दो नई तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में एक  नई तहसील भखारा, दुर्ग जिले में दो नई तहसील बोरी और भिलाई-तीन, राजनांदगांव जिले में एक नई तहसील गंड़ई, बालोद जिले में एक नई तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में तीन नई तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में एक नई तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में तीन नई तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में दो नई तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में एक नई तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दो नई तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में एक नई तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले में एक  नई तहसील लटोरी, जशपुर जिले में एक नई तहसील सन्ना और सुकमा जिले में एक नई तहसील गादीरास गठित की गई है।