Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

दुर्ग 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राजधानी की सीमा से सटे गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से आज हत्या कर दी गई,जबकि एक बालक को गंभीर रूप से घायल कर हमलावर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज यहां बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव के समीप स्थिति बाड़ी में महिला दुलारी सोनकर(55) एवं बहु कीर्ति सोनकर(27)का घर मे अलग अलग शव मिला है वहीं 11 साल के बालक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है।पुलिस इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहंची और घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

उन्होने बताया कि पुलिस ने जब घऱ तथा आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू की तो गृह स्वामी बाला सोनकर एवं उनके पुत्र का शव घर में ऊपर पानी की टंकी में पड़ा मिला।घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम भी पहुंची लेकिन उसे खास सफलता ही मिली।मृतक राजधानी के सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस को शुरूआती जांच के बाद आशंका हैं कि लूट की बजाय घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है।