Wednesday , September 17 2025

किसानों से वादा किया हैं तो,उसे निभाना भी पड़ेगा- रमन

रायपुर 05 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर तंज कसते हुए कहा कि किसानों से 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीद का वादा किया है तो उसे निभाना भी पड़ेगा।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर एक स्थानीय समाचार पत्र में..सोसाइटियों में बारदाने खत्म,धान रखने की जगह नही..छपी खबर को टैग करते हुए गीत के रूप में लिखा हैं कि..वादा तुम्हारा था तो निभाना ही तुम्हें पड़ेगा,अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा।

उन्होने आगे लिखा कि..न बहाना चलेगा न कोई चालाकी काम आयेंगी,2500 रूपए क्विंटल का वादा अब तुम्हे निभाना पड़ेगा।अन्नदाताओं से जो छल किया कपट किया है,तुमने अब उसका फल भी तुम्हे ही भुगतना पड़ेगा..।