 रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री डी.एस.सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में फिलहाल टीकाकरण में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उपयोग नही होगा।
रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री डी.एस.सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में फिलहाल टीकाकरण में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उपयोग नही होगा।
श्री सिंहदेव ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण अभी पूरा नही हुआ है।तीसरे चरण में 28400 सैंपल लेने थे लेकिन जहां तक उन्हे जानकारी है कि 23 हजार से कुछ ज्यादा सैंपल ही लिए जा सके है।परीक्षण पूरा नही होने के कारण वह नागरिको को पूरी जिम्मेदारी और विश्वास से कोवैक्सीन के टीका लगवाने के लिए नही कह सकते।
उन्होने कहा कि कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति मिली है। आपात इस्तेमाल को लेकर भ्रम की स्थिति है।श्री सिंहदेव ने कहा कि किसी भी वैक्सीन का उपयोग तब तक सुरक्षित नही है जब तक कि यह पूर्ण प्रमाणीकरण और सफलता के साथ निर्धारित परीक्षण प्रक्रिया को पूरा नही करता। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोशील्ड वैक्सीन मिलने की संभावना है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					