Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी कल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर

मोदी कल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर

नई दिल्ली 13 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तमिलनाडु और केरल जाएंगे।

श्री मोदी चेन्‍नई में अत्‍याधुनिक अर्जुन टैंक सेना को सौंपेंगे। इस टैंक को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के युद्धक वाहन अनुसंधान तथा विकास प्रतिष्‍ठान ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से देश में ही डिजाइन विकसित और निर्मित किया है।

श्री मोदी चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार का उद्घाटन भी करेंगे और वाशर-मेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवाओं की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री चेन्नई से अट्टिपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री केरल यात्रा के दौरान भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के प्रोपलीन आधारित पेट्रोरसायन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।श्री मोदी कोच्चि के विलिंग्‍डन द्वीप समूह में रोल ऑन-रोल-ऑफ वेसल्स को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड में मरीन इंजीनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट-विज्ञान सागर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह कोच्चि बंदरगाह में साउथ कोल बर्थ के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।