रायपुर 02 मार्च।छत्तीसगढ़ में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों(ईओडब्ल्यू) में चालू वित्त वर्ष में गत 31 जनवरी तक 276 अधिकारियों के विरूद्द नामजद शिकायत पंजीबद्द कराई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रश्नोत्तरकाल में कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा को बताया कि कुल पंजीबद्द 345 शिकायतों में से 60 शिकायतों को ब्यूरों द्वारा सम्बधित विभाग,इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।एक शिकायत पर अपराध पंजीबद्द किया गया है एवं पांच पर प्रारंभिक जांच जारी है। 36 शिकायतों को नश्तीबद्द किया गया है।
उन्होने बताया कि 42 शिकायतों पर विभागों से पूर्वानुमोदन अपेक्षित है,शेष 201 शिकायतों पर कार्रवाई प्रक्रियाधान है।