Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

चंडीगढ़ 10 मार्च।हरियाणा विधानसभा में भाजपा-जेजेपी सरकार के खिलाफ में आज अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिर गया।

मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता भूपेन्‍द्र सिंह हुड्डा द्वारा लाए गए इस अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में 32 वोट और विरोध में 55 वोट पडे।पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता हुड्डा ने 27 कांग्रेस विधायकों के हस्‍ताक्षर से यह अविश्‍वास प्रस्‍ताव सदन में पेश किया था।

राज्य की 90 सदस्‍यों वाली विधानसभा में इस समय 88 सदस्‍य हैं जिनमें भाजपा के 40 और जननायक जनता पार्टी-जेजेपी के 10 सदस्‍य हैं जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के तीस सदस्‍य हैं। इसके अलावा सात निर्दलीय सदस्‍य हैं जिनमें से पांच का समर्थन सरकार को प्राप्‍त है। हरियाणा लोकहित पार्टी के एक सदस्‍य का समर्थन भी सरकार को प्राप्‍त है।