Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रही है रेलवे

देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रही है रेलवे

नई दिल्ली 03 मई।भारतीय रेलवे देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रही है।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने अब तक देश के विभिन्न राज्यों को 76 टैंकरों में लगभग एक हजार 125 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है। सातऔर रेलगाड़ियां 27 टैंकरों में लगभग 422 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ले जा रही हैं। ये रेलगाड़ियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और दिल्ली को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही हैं।

दिल्ली के लिए तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से 120 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन ला रही है।इसके कल दिल्ली पहुंचने की संभावना है।तेलंगाना के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अंगुल से 60 मीट्रिक टन से अधिक तरल गैस पहुंचाएगी।