नई दिल्ली 20 मई।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से म्यूकोर-माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को कहा है।
मंत्रालय ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से ब्लैक फंगस के निदान, जांच और प्रबंधन के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में ब्लैक फंगस के सभी संदिग्ध और पुष्ट मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा है। कई राज्यों में कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। इससे मृत्यु दर बढ़ रही है।