Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख लोगों को लगे कोविड टीके

देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख लोगों को लगे कोविड टीके

नई दिल्ली 04 जून।देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि 18 से 44 वर्ष के दो करोड़ 43 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 करोड़ 86 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि कोविड से स्वस्थ होने की दर में लगातार वृद्धि हो रही है और यह 93.1 प्रतिशत हो गई है। तीन मई को स्वस्थ होने की दर 81.8प्रतिशत थी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण की दर भी कम होकर 7.27 प्रतिशत पर आ गई है। 30 अप्रैल से छह मई के बीच यह 21.62 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि तीन जून को 377 जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम है। श्री अग्रवाल ने बताया कि दस मई के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में 21 लाख की कमी आई है। उन्‍होंने कहा कि कोविड संक्रमण में लगभग 68 प्रतिशत कमी आयी है।

नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा कि महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हुआ है और संक्रमण में कमी के आंकड़े उत्साहवर्धक हैं।भारत में दस लाख की जनसंख्या में 20 हजार 519 संक्रमित मरीज हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 22 हजार 181 है।