रायपुर 19 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं।
श्री बघेल ने ट्वीट कर श्री गांधी को बधाई देते हुए कहा कि..नफ़रतों के बीच मोहब्बत की बात, भय के बीच निडर होने की बात, तार-तार होती राजनीतिक शुचिता के बीच मूल्यों की बात… आसान नहीं होता विपरीत धाराओं के बीच खड़े होकर उनका रुख मोड़ना। लेकिन समझौतों से ऊपर की यही राजनीति आपको राहुल गांधी बनाती है। जननेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं..।
डा.महंत ने भी ट्वीट कर श्री गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है।उन्होने ट्वीट कर कहा कि..ईश्वर आपको स्वस्थ दीर्घायु जीवन प्रदान करें.आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश सदैव आगे बढता रहे..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India