Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / रमन ने पॉवर रेटिंग में कैटेगिरी और रैंकिंग गिरने पर भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रमन ने पॉवर रेटिंग में कैटेगिरी और रैंकिंग गिरने पर भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रायपुर 19 जुलाई।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने पॉवर रेटिंग में कैटेगिरी और रैंकिंग गिरने पर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को और कितना गर्त में ले जाओगे भूपेश बघेल जी।भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य था, पॉवर रेटिंग में राज्य B+ कैटेगिरी और रैंकिंग 20/42 के स्तर पर थी।

उन्होने आरोप लगाया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य की कैटेगिरी C+ और रैंकिंग 30/42 हो गई है।