रायपुर 19 जुलाई।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु आकस्मिक दौरे एवं निरीक्षण के निर्देश दिए है।
श्री अवस्थी ने आज रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि चिटफंड के मामलों में निवेशकों को धन वापसी, आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों की वापसी एवं राजनैतिक प्रकरणों की वापसी, अवैध शराब, सट्टा के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण रेंज स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
उन्होने कहा कि सभी राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के बिंदुओं पर तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने सभी महानिरीक्षकों को निर्देश दिये कि उपरोक्त बिंदुओं पर प्रत्येक माह पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि चिटफंड के प्रकरणों में शीघ्रता से कार्रवाई करें जिससे निवेशकों को शीघ्रता से धन वापसी कराई जा सके। अवैध शराब, जुआ, सट्टा के कारोबार पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करें।अपराधों पर रोकथाम के लिये पुलिस महानिरीक्षक रेंज के सभी जिलों का आकस्मिक दौरा एवं निरीक्षण करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India