Tuesday , September 16 2025

भूपेश ने ओलंपिक में मीराबाई चानू को रजत पदक जीतने पर दी बधाई

रायपुर, 24 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू द्वारा रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बघेल ने यहां जारी बधाई संदेश में  कहा कि मीराबाई चानू ने भारत देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है।

मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों में 49 किलोग्राम वर्ग की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पहला रजत पदक जीता है।