Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोविंद जम्मू-कश्मीेर और लद्दाख की चार दिन की यात्रा पर

कोविंद जम्मू-कश्मीेर और लद्दाख की चार दिन की यात्रा पर

श्रीनगर 25 जुलाई।राष्ट्रपति जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख की चार दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंच गए।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हवाईअडडे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राष्‍ट्रपति श्री कोविंद कल लद्दाख के द्रास में करगिल युद्ध स्‍मारक जाएंगे। वे वहां करगिल विजय दिवस की 22-वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1999 में करगिल युद्ध के दौरान अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनके साथ चीफ-ऑफ-डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत भी होंगे।