Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / तालिबान ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में लिया,गनी ने देश छोड़ा

तालिबान ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में लिया,गनी ने देश छोड़ा

काबुल 15 अगस्त। तालिबान के लड़ाकों के राजधानी में प्रवेश करने के साथ ही अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है।तालिबान ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया है।

खबरों के मुताबिक राष्‍ट्रपति अशरफ गनी शहर छोड़कर ताजिकिस्‍तान चले गए हैं।उपराष्‍ट्रपति अमारुल्‍लाह सालेह ने भी देश छोड़ दिया है।अमरीका सहित विभिन्‍न देशों के राजनयिकों ने भी दूतावास खाली कर दिए हैं।अमरीका का दूतावास फिलहाल काबुल एयरपोर्ट पर स्थानान्तरित कर दिया गया है।

अमरीकी दूतावास पर लगा झंडा भी उतार कर एयरपोर्ट ले जाया गया है।बाद में इसे अफगानिस्तान से हटा लिया जायेंगा।काबुल के कुछ हिस्सों में गोलीबारी होने और कुछ लोगो के घाय़ल होने की भी खबरें है।