Wednesday , September 17 2025

महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर प्रदेशवासियों की दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ.महंत ने रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि भाई-बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षा बंधन का त्यौहार माना जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र राखी बांधती है। बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है।

उन्होने इस पावन पर्व पर सभी से प्रकृति, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन, जलवायु, खेत खलिहान की रक्षा का भी संकल्प लेने अपील की है।