Wednesday , September 17 2025

राज्यपाल ने भूपेश एवं रमन को राखी भिजवाई और रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 22 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भिजवाई और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

सुश्री उइके ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को राखी के साथ उपहार स्वरूप कुर्ता-पायजामा भी भिजवाया तथा कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उत्तरोतर प्रगति करें और देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो।

राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा को भी राखी भिजवाई और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।