Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / देश में कल एक दिन में लगे एक करोड 33 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके

देश में कल एक दिन में लगे एक करोड 33 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके

नई दिल्ली 01 सितम्बर।देश ने कल एक दिन में एक करोड 33 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाकर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

स्‍वास्‍थ मंत्रालय के अनुसार राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण के अंतर्गत एक दिन का ये सर्वाधिक आंकडा है। एक सप्‍ताह में ये दूसरी बार है जब देश में एक करोड से ज्‍यादा टीके लगाए गए।देश में अब तक 65 करोड 41 लाख से अधिक टीके लगाए गए। 50 करोड से अधिक लोगों को पहला टीका लगाया गया है। पिछले महीने 18 करोड से ज्यादा टीके लगाए गए।

मंत्रालय के अनुसार कल 33 हजार 964 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।स्‍वस्‍थ होने की दर 97.51 प्रतिशत है।अब तक तीन करोड 19 लाख से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।कल 41965 नए मरीजों की पुष्टि हुई।वर्तमान में करीब तीन लाख 78 हजार संक्रमित रोगियों को इलाज चल रहा है। अब तक करीब 52 करोड 31 लाख कोविड जांच की जा चुकी है।