Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने हिन्दी दिवस के अवसर पर दी बधाई

राज्यपाल एवं भूपेश ने हिन्दी दिवस के अवसर पर दी बधाई

(फाइल फोटो)

रायपुर, 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध, जीवंत और सहज प्रवाह की भाषा है। यह देशवासियों को एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हिंदी भाषा का महत्व बताना चाहिए और इसे बोलने पर हमको गर्व होना चाहिए। अपनी सुगमता के कारण ही हिंदी देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलग जारी संदेश में कहा कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी है और उसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी का शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है।