श्रीनगर 11 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर के सुरेनकोट उपसंभाग के चामरेर के जगंल में आतंकवादियों के साथ हुई एक मुठभेड में एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं।
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मुगल रोड के नजदीक जंगल में संदिग्ध घुसपैठियों के छिपने की विशेष सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया था। छिपे आतंकवादियों ने खोजी दल पर भारी गोलीबारी की जिसमें एक जेसीओ सहित पांच जवान घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गई।
आतंकवादियों को पकडने के लिए सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।इसके साथ ही सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं।