Wednesday , September 17 2025

रमन की जशपुर घटना में मृतक को 50 लाख एवं घायलों को 10 लाख मुआवजे की मांग

रायपुर 15 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने जशपुर घटना में मृतक को 50 लाख एवं घायलों के 10 लाख मुआवजे की मांग हैं।

डा.सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि पत्थलगांव की घटना दिल दहलाने वाली हैं।उन्होने कहा कि जुलूस में पुलिस बल कहीं दिखाई नही दिया जबकि सड़क पर यातायात डायवर्ड किया जाना था।उन्होने कहा कि यह घटना सीधे सीधे लापरवाही का परिणाम हैं। उन्होने कहा कि आसामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह भीड़ को कार से कुचलते हुए चले जा रहे हैं।

उऩ्होने कहा कि मुख्यमंत्री लखीमपुर जा सकते है तो उन्हे जशपुर भी जाना चाहिए और पीडितों को सांत्वना देना चाहिए।उन्होने मृतकों के परिवार को 50 लाख रूपए तथा घायलों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की।डा.सिंह ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को हेलीकाप्टर से रायपुर एम्स में लाकर भर्ती करवाया जाना चाहिए।