Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गृह मंत्री शाह ने की कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

गृह मंत्री शाह ने की कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

श्रीनगर 23 अक्टूबर।गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकों, विशेष रूप से गैर-कश्‍मीरी मजदूरों और अल्पसंख्यकों पर हाल में आतंकी हमलों के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की आज यहां समीक्षा की।

इस उच्च स्तरीय बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी तथा सेना, सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।

गृहमंत्री का तीन दिन का कश्मीर दौरा इस महीने कश्‍मीर घाटी में 11 नागरिकों की हत्या की पृष्ठभूमि में हो रही है। गृह मंत्री ने घाटी के विभिन्न युवा मंडलों के युवाओं से बातचीत भी की। श्री शाह ने उनकी मांगों को सुना और उनसे आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार की योजनाएं कश्मीर के हर घर तक पहुंचाएं।

श्री शाह ने आज सुबह श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र के कनिपोरा में शहीद परवेज अहमद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। परवेज एक सीआईडी ​​अधिकारी थे जिन्‍हें चार महीने पहले आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। श्री शाह ने श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उडान को भी रवाना किया।