नई दिल्ली 24 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने बढ़ाने की स्वीकृति दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि योजना के पांचवें चरण में इसे मार्च 2022 तक बढाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इस चरण के अंतर्गत खाद्यान्नों पर अतिरिक्त सब्सिडी के रूप में 53 हजार 344 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
उन्होने बताया कि..प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त में देने की योजना जो मार्च 2020 से लेकर अब तक लगभग 15 महीने तक देश के करोड़ों लोगों को देने का काम किया है, उसमें दिसम्बर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक चार महीने के लिये बढ़ाने का निर्णय किया गया है..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India