रायपुर, 27 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कल पुणे में ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
श्री बघेल को महात्मा फुले की 131वीं पुण्यतिथि समता दिवस के अवसर पर पुणे में आयोजित समारोह में ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।महात्मा फुले स्मारक ’समता भूमि’ में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा आयोजित समारोह में परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल श्री बघेल को फुले पगड़ी, मानद शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
गौरतलब है कि समता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा सामाजिक, राजनीतिक, साहित्य, पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को महात्मा फुले समता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।मुख्यमंत्री श्री बघेल को अपने कार्यकाल के दौरान समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने की दिशा में किए गए असाधारण महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इस वर्ष के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India