Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश- राजनाथ

हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश- राजनाथ

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 09 दिसम्बर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में कल हुई हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।इस दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत समेत 13 लोगो की मौत हो गई थी।

रक्षामंत्री श्री सिंह ने संसद के दोनों सदनों में दिए बयान में बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच दल में तीनों सेनाओं के विशेषज्ञ शामिल हैं।इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनका इलाज वेलिंगटन के सैनिक अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।उन्होने कहा कि..जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं, उनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और एयर फोर्स हेलीकॉप्टर क्रू समेत आर्म्ड फोर्सेस के अन्य नौ लोग शामिल हैं।

श्री सिंह ने कहा कि एयरफोर्स के एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलुर एयरबेस से अपनी उड़ान भरी, जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था। सुलुर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अपना कॉन्टेक्‍ट खो दिया।कून्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पर पहुंच गया। उन्होंने क्रैश साइड से सरवाइवर्स को रिकवर करने का भी प्रयास किया। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका, उन सबको यथाशीघ्र वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

रक्षा मंत्री ने बताया कि जनरल बिपिन रावत प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के निर्धारित दौरे पर थे।