Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महराज गिरफ्तार

गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महराज गिरफ्तार

रायपुर/खजुराहो 30 दिसम्बर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर पुलिस ने टिकरापारा थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग अलग टीमें भेजी थी,जिसमें से एक ने उसे खजुराहों के एक होटल से आज गिरफ्तार किया।रायपुर पुलिस की सात सदस्यीय टीम उसे लेकर सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गई है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में धर्म संसद में गत 26 दिसम्बर को यहां की गई टिप्पणी पर पुलिस ने महाराष्ट्र के कालीचरण महराज पर विभिन्न वर्गों में शत्रुता एवं घृणा पैदा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद चौबे की शिकायत पर राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महराज पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294 एवं धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्री चौबे ने अपनी शिकायत में कालीचरण महराज पर यहां के रावणभाटा मैदान में धर्म संसद के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे अश्लील अपशब्दों का प्रयोग तथा विभिन्न वर्गों में शत्रुता,घृणा पैदा करने वाला व्याख्यान देने का आरोप लगाया हैं।